शैलेश ओझा ने मंत्री कृष्ण कुमार मंटू को सौंपा छह सूत्री मांग पत्र
बक्सर । धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तुलसी स्थान रघुनाथपुर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को तुलसी विचार मंच के संयोजक शैलेश ओझा ने बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू को ज्ञापन सौंपते हुए आश्रम के विकास के लिए छह सूत्री मांग रखी।
गौरतलब है कि तुलसी स्थान रघुनाथपुर वही स्थल है जहाँ गोस्वामी तुलसीदास जी ने लंबे समय तक प्रवास किया था और रामचरितमानस के उत्तरकांड के कुछ अंशों की रचना की थी। उनकी तपोस्थली आज तुलसी आश्रम के रूप में विख्यात है। बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित शाहाबाद गजेटियर 1966 में भी इसका उल्लेख मिलता है। त्रेता युग में प्रभु श्रीराम के चरण कमल भी इसी वन क्षेत्र में पड़े थे। हाल ही में यहाँ भव्य महाकालेश्वर मंदिर के निर्माण के बाद धार्मिक गतिविधियों में और वृद्धि हुई है। वहीं प्रसिद्ध बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर आश्रम से महज तीन किलोमीटर उत्तर में स्थित है, जहाँ फाल्गुन और सावन में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और बाद में तुलसी आश्रम भी पहुँचते हैं।
ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें—
1. तुलसी स्थान को रामायण सर्किट के मुख्य पड़ाव स्थल में शामिल किया जाए।
2. आश्रम की 4 एकड़ 63 डिसमिल जमीन की मापी व घेराबंदी कराई जाए।
3. भव्य प्रवेश द्वार और तुलसीदास जी की प्रतिमा स्थापित की जाए।
4. आश्रम परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मानस ई-लाइब्रेरी की स्थापना।
5. तुलसी सरोवर के चारों ओर पक्के घाट, वेपर लाइट व मंदिर का सौंदर्यीकरण।
6. बाबा बरमेश्वर नाथ से तुलसी आश्रम तक कॉरिडोर निर्माण तथा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख धार्मिक ट्रेनों का ठहराव।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तुलसी आश्रम को पर्यटक स्थल का दर्जा मिलने से न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, शंभू चंद्रवंशी, नित्यानंद ओझा, रमेश पांडेय सुदामा, विशाल सिंह और आनंद शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments