बक्सर । सर्किट हाउस बक्सर में युवा जदयू बक्सर की ओर से एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने की। बैठक के दौरान यह घोषणा की गई कि आगामी 6 सितंबर 2025 को राजपुर विधानसभा क्षेत्र में भव्य युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का मुख्य नारा होगा – “2025 से 2030 फिर से नीतीश कुमार”।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह दीघा विधानसभा प्रभारी राधेश्याम सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष जदयू बक्सर अशोक सिंह, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट पंकज कुशवाहा, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य लाल बहादुर महतो, राजनेता संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू संटू पटेल, नगर अध्यक्ष जदयू संजय चौधरी और जिला कार्यालय प्रभारी राजेश कुशवाहा शामिल रहे।
इसके अलावा जिले और क्षेत्र के कई सम्मानित कार्यकर्ता एवं युवा साथी उपस्थित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से प्रगेश चौबे, छोटेलाल पटेल, मार्कंडेय पटेल, चंदन कुशवाहा, कृष्ण कुमार, उमेश पटेल, रविन्द्र कुशवाहा, पवन कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, रितेश चंद्रवंशी, अनोज कुशवाहा, परमजीत कुशवाहा, विजय कुशवाहा, कुन्दन कुशवाहा, अरविंद कुमार, रविशंकर तिवारी, डॉ. जहूर खान और धीरज शामिल रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों व “उन्नति के 20 साल” कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन युवा जदयू बक्सर के पदाधिकारियों ने किया। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक समरसता और जनता के बीच निरंतर संपर्क बनाए रखने का आह्वान किया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments