बक्सर । चौसा नगर पंचायत अंतर्गत चौसा गोला-मोहनिया पथ पर बाढ़ के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया और नाविकों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर अंचल पदाधिकारी द्वारा दो नावों के संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन स्थानीय लोगों की मांग है कि कम से कम पांच नावों की व्यवस्था की जाए ताकि आवागमन और राहत कार्य सुचारु रूप से चल सके।
स्थानीय जनप्रतिनिधि डॉ. मनोज यादव ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ का पानी सड़कों पर भर गया है, जिससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। विशेषकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। केवल दो नावों से सभी प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचना संभव नहीं है।
नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि सह पूर्व जिप डॉ. मनोज कुमार यादव द्वारा जिलाधिकारी से अपील की है कि राहत कार्य को शीघ्र आरंभ किया जाए और प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, दवाइयां और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी से भी अनुरोध किया गया है कि लोगों की समस्या को देखते हुए कम से कम पांच नावों की व्यवस्था अतिशीघ्र की जाए।
प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है ताकि बाढ़ पीड़ितों को समय रहते राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments