Ad Code

कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा , पीड़ितों को राहत सामग्री पहुँचाने में तेजी लाने की प्रशासन की मांग


बक्सर । गंगा और कर्मनाशा नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की चपेट में आए चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव का हाल जानने मंगलवार को कांग्रेस के युवा नेता पंकज उपाध्याय पहुंचे। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित दलित बस्तियों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।


युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ने बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा किया, वही उन्होंने पीड़ितों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वह हर वर्ग, विशेष रूप से दलित और गरीब तबके की अनदेखी न करे। उन्होंने प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने की मांग की। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को अविलंब खाद्यान्न, पीने का साफ पानी, दवाइयां और सुरक्षित स्थान पर आश्रय देने की आवश्यकता पर जोर दिया।



नेता ने प्रशासनिक अमले से अपील की कि जलजमाव वाले इलाकों में मेडिकल टीम की तैनाती हो ताकि किसी तरह की महामारी की आशंका को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों को स्थायी पुनर्वास की योजना जल्द बनाई जाए।

इस मौके पर उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पंकज उपाध्याय ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित के साथ खड़ी है और वे इस मुद्दे को जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य स्तर तक भी उठाएंगे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu