बक्सर । भारत सरकार के ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल से मंगलवार को सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित किसानों, मजदूरों और पौनी समेत अन्य हितधारकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
ऊर्जा सचिव ने भरोसा दिलाया कि सभी प्रभावितों को कानून के अनुसार देनदारियों का भुगतान किया जाएगा। इसमें किसानों को आरजी योजना के तहत पाँच लाख रुपये, मजदूरों व पौनी को 750 दिनों की मजदूरी का भुगतान शामिल है। स्थानीय बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी।
सचिव ने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों को फसल मुआवजा वार्षिकी (एन्युटी) का लाभ एनटीपीसी नबीनगर परियोजना की तर्ज पर चौसा परियोजना में भी मिलेगा।
प्रतिनिधि मंडल में सांसद सुधाकर सिंह के अलावा भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार, बिहार राज्य दुग्ध उत्पादक संघ के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, प्रभावित किसान खेतीहर मजदूर मोर्चा चौसा के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह यादव, महासचिव बृजेश राय और मीडिया प्रभारी मुन्ना तिवारी शामिल थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments