Ad Code


जनसंवाद कार्यक्रम में शिवांग विजय सिंह को मिला चौगाईं की जनता का समर्थन, महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग



बक्सर । डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत चौगाईं में मंगलवार को जनसुराज पार्टी द्वारा एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई जनसुराज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवांग विजय सिंह ने की। इस जनसंवाद में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। उन्होंने न केवल अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, बल्कि भरोसा भी जताया कि जनसुराज ही उनके मुद्दों का सही समाधान कर सकती है।


सभा को संबोधित करते हुए शिवांग विजय सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा किए गए वादों को दोहराया। उन्होंने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या शिक्षा और रोजगार की है। जनसुराज की सरकार बनते ही पहला कदम पलायन रोकने की दिशा में होगा। साथ ही, 15 वर्ष तक के बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाई के लिए सालाना 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।


बुजुर्गों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि 60 वर्ष और उससे ऊपर की आयु के नागरिकों को 2,000 रुपये मासिक पेंशन की सुविधा तत्काल लागू की जाएगी, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। वहीं, महिलाओं को आश्वस्त किया गया कि यदि वे किसी भी कार्य के लिए ऋण लेना चाहें तो उनके लिए सस्ते ऋण की व्यवस्था जनसुराज की सरकार बनने पर सुनिश्चित की जाएगी।



कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में जनसुराज को समर्थन देने का संकल्प लिया। शिवांग विजय सिंह को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर लोगों ने उनके राजनीतिक प्रयासों की सराहना की और विजय की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन नजिर खान ने किया। इस अवसर पर महाराज चंद्रविजय सिंह, सऊद आलम उर्फ लड्डन खान, कनकलता सिंह, रवि सिन्हा, पीके सिंह, बंसी सिंह, रेणु प्रजापति, शंभूनाथ यादव, सरोज चौबे, ददन पटेल, अरुण मिश्रा, रमेश सिंह, मस्रहिया पंचायत के मुखिया मनोज जी, समाजसेवी गुड्डू सिंह और प्रशांत उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति रही।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu