- यूपी मऊ से तस्करी की शराब बिहार के आरा व बिहटा में खपाने ले जा रहे थे
बक्सर । बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को उत्पाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर एक ट्रक से 44 पेटी अवैध शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार ला रहे थे।
उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि चेकपोस्ट पर नियमित जांच अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें बालू के नीचे छिपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड की 44 पेटी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के निवासी मुलायम यादव, बृजेश यादव और गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यूपी से शराब लेकर बिहार के आरा और बिहटा में सप्लाई करने जा रहे थे।
तफ्तीश में यह भी सामने आया कि उक्त ट्रक चालक आमतौर पर बिहार से बालू लेकर उत्तर प्रदेश जाता था और वापसी में शराब लाकर बिहार के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाता था।
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments