बक्सर। रोटरी क्लब बक्सर द्वारा मंगलवार सुबह आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य संबंधी अहम जानकारियाँ प्राप्त कीं।
शिविर में प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. गुड़िया और दंत चिकित्सक डॉ. खालिद रज़ा ने बच्चों को दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मौखिक स्वच्छता पर विशेष जोर देने की सलाह दी। डॉ. दिलशाद ने कहा कि "मुंह और हाथों की स्वच्छता, व्यायाम और संतुलित भोजन जीवन को स्वस्थ और सरल बनाता है।"
इस अवसर पर रोटरी सचिव एस.एम. साहिल, रो. आशीष गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयर रामाशंकर सिंह, रोट्रैक्ट प्रतिनिधि प्रिंस जयसवाल, राज गुप्ता, एडवोकेट हामिद रज़ा समेत विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।
शिविर के समापन पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद ने सभी उपस्थित अतिथियों, चिकित्सकों, छात्रों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे कार्यक्रम और अधिक सार्थक बन गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments