Ad Code

बिहार में बनेगा 'युवा आयोग', युवाओं को मिलेगा सशक्त मंच – जदयू नेता श्याम जी वर्मा ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार



पटना/बक्सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में युवाओं के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। बैठक में ‘बिहार युवा आयोग’ की स्थापना को मंजूरी दी गई, जिसे राज्य के युवाओं के लिए एक दूरगामी और निर्णायक कदम माना जा रहा है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह आयोग युवाओं को उनकी समस्याएं, सुझाव और अधिकारों को सामने रखने के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करेगा। साथ ही यह आयोग शिक्षा, रोजगार, प्रशिक्षण, स्टार्टअप, खेल व सामाजिक सहभागिता जैसे क्षेत्रों में सरकार को नीतिगत सुझाव और अनुशंसा देगा।


इस निर्णय के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव सह प्रमंडल प्रभारी श्याम जी वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री का यह फैसला राज्य के युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा और उन्हें प्रदेश निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाएगा।”

श्याम जी वर्मा ने इसे नीतीश सरकार की दूरदर्शी सोच और युवा केंद्रित विकास नीति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जदयू का संकल्प हमेशा से युवाओं को सशक्त बनाकर उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मंचों पर आगे लाने का रहा है, और यह आयोग उसी दिशा में एक ठोस कदम है।



बिहार युवा आयोग की प्रमुख विशेषताएं:

युवाओं की समस्याओं, सुझावों और समाधान के लिए प्रभावी व आधिकारिक मंच

शिक्षा, रोजगार, स्टार्टअप, खेल जैसे क्षेत्रों में सरकार को नीति-सुझाव

युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की पहल

नीति निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले वर्षों में यह आयोग युवाओं की आवाज को सरकार तक पहुँचाने और नीति निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। सरकार का नारा साफ है – “युवा जागेगा, बिहार आगे बढ़ेगा।”





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu