बक्सर । ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। डॉ. तिवारी भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक हैं और लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार वे एनडीए से टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन सीट लोजपा (रामविलास) के खाते में जाने के बाद हुलास पांडेय को एनडीए उम्मीदवार बनाया गया। इसके बाद डॉ. तिवारी ने असंतोष जताते हुए जनसुराज पार्टी से टिकट लेकर 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था।
हालांकि सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस लेकर राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, उनके इस कदम से एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय की स्थिति और मजबूत हो गई है तथा ब्रह्मपुर में एनडीए की जीत का रास्ता आसान होता दिख रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी को नामांकन वापस लेने के लिए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भटौली पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं बगेन मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन, चक्की मंडल अध्यक्ष विनोद उपाध्याय और डुमरी मंडल अध्यक्ष वंशीधर पांडेय ने मिलकर उन्हें मनाने का कार्य किया।
बताया जाता है कि सभी नेताओं ने बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से वार्ता कराई, जिसके बाद डॉ. तिवारी ने पार्टी हित में नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...































0 Comments