बक्सर/ डुमरांव । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए समर्थित जद (यू) प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने सोमवार को भी अपने जनसंपर्क अभियान जारी रखी । उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल कुमार सिंह ने सुबह 9 बजे आथर, 10 बजे बसुदेवा, 11 बजे भदार, 12 बजे धमछुआ, 1 बजे सिकरौल बाजार, 2 बजे बेलहरी, 3 बजे पतरकोना तथा 4 बजे खंडरिचा में जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने जनता से एनडीए के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास और सुशासन की राह पर डुमरांव ने नई पहचान बनाई है। हमें इसे और आगे ले जाना है।”
राहुल सिंह के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और लोगों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
जनसंपर्क के दौरान राहुल कुमार सिंह ने कहा कि वे डुमरांव को शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में मॉडल विधानसभा बनाना चाहते हैं।






























0 Comments