बक्सर । चौसा नगर पंचायत ने इस बार विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारी को भी बराबर महत्व देते हुए एक नई मिसाल पेश की है।
शनिवार को हुई सामान्य बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि शहीद हवलदार सुनील सिंह यादव की स्मृति में यादव मोड़ पर एक तोरणद्वार बनाया जाएगा और शेरशाहगढ़ पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही यादव मोड़ से गढ़ तक की सड़क का नाम भी शहीद के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।
नगर पंचायत का यह निर्णय न सिर्फ एक वीर सैनिक को सम्मान देने की पहल है, बल्कि स्थानीय लोगों की भावनाओं और गौरव से गहरे जुड़ा कदम है।
बैठक की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष किरण देवी ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बारिश के कारण जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए ईंट व राबिश बिछाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।
साथ ही वार्ड संख्या छह में सामुदायिक भवन व शादी मंडप का निर्माण, नगर के विभिन्न हिस्सों में मिनी हाईमास्ट लाइट और छूटे क्षेत्रों में 80 तिरंगा लाइट लगाने जैसे विकास कार्यों को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में उपाध्यक्ष सरिता देवी, पार्षदगण नयनतारा देवी, चंदन कुमार, छोटेलाल चौधरी, पुष्पा देवी, अंजू कुमारी, रिजवान खान और स्वच्छता प्रभारी हैदर अरसद नकवी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments