बक्सर । जिले के धनसोई थाना क्षेत्र स्थित करैला टोला गांव में शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रजनी कुमारी (पति सुरेंद्र चौधरी) के रूप में की गई है, जिसका शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही धनसोई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया।
परिवार वालों ने बताया कि रजनी कुमारी शुक्रवार रात तक सामान्य व्यवहार कर रही थीं। उनका पति घर के बाहर सोया हुआ था। सुबह जब दरवाजा देर तक नहीं खुला तो संदेह होने पर भीतर झांका गया, जहां रजनी फंदे से लटकी मिलीं।
रजनी का मायका रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के सुंदरबन गांव में है। सूचना पाकर मायके वाले भी गांव पहुंच गए। फिलहाल परिजन किसी घरेलू विवाद से इनकार कर रहे हैं।
धनसोई थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से छानबीन कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments