बक्सर । बिहार में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजार में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बिहार में ‘महाजंगल राज’ कायम हो चुका है।
डॉ. पांडेय ने कहा कि राज्य में आम जनता, महिलाएं, व्यापारी, किसान—कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार अपराधियों से मिली हुई है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि पटना जैसे अति सुरक्षित इलाकों में भी सरेआम हत्याएं हो रही हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है। डॉ. पांडे ने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता इस निकम्मी सरकार को सबक सिखाएगी।
डॉ. पांडेय ने कहा, “पुलिस खुद कह रही है कि जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक अपराध और हत्याएं बढ़ेंगी। ऐसे हालात में बीजेपी नेता तमाशा देख रहे हैं। मोदी सरकार झूठ की राजनीति कर रही है, और किसानों तक को नहीं बख्शा जा रहा।”
इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा ने भी राज्य की स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है और सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पटना जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों के अस्पतालों तक में हत्याएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन चुप है।
इस प्रदर्शन में त्रिलोकीनाथ मिश्रा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला देवी, कुमकुम देवी, रूनी देवी, संजय कुमार पांडेय, भोला ओझा, संजय दुबे, भृगुनाथ तिवारी, रोहित उपाध्याय, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, अजय यादव, विनय सिंह, अभय मिश्रा, दीपक तुरहा, राकेश यादव, राजू यादव, बबन तुरहा, अधिवक्ता संजय पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments