Ad Code


फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, 21 जुलाई को विधानसभा घेराव की घोषणा



बक्सर । फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बक्सर की जिला कार्यकारिणी की अहम बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष हरेंद्र पासवान ने किया।


बैठक में लंबित छह सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई। अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि जन वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े दुकानदारों की समस्याओं को लेकर सरकार से कई बार ज्ञापन, धरना और प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई, लेकिन सरकार के निरंकुश रवैये के कारण अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने मांग की कि PDS दुकानदारों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए या ₹35,000 मानदेय निर्धारित किया जाए। इसके अलावा अनुकंपा के तहत उम्र सीमा समाप्त करने, साप्ताहिक अवकाश देने और सभी विक्रेताओं को समान मात्रा में आवंटन सुनिश्चित करने की मांग की गई।



इन मांगों को लेकर 21 जुलाई को बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर विधानसभा घेराव और प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला कार्यकारिणी की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में आगामी मुजफ्फरपुर अधिवेशन में भागीदारी को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर महासचिव हृदय नंद मिश्र, बैजनाथ यादव, ललन सिंह, गुलाब रजक, वीरेंद्र सिंह, गोपाल यादव, मोहम्मद तैयब अंसारी, हृदय नारायण यादव, सुनील कुमार सिंह, सिद्धनाथ राय, केशव प्रसाद, फागु सिंह, रिंकेश कुमार पाल, श्री भगवान राम, दिलीप रजक, शिव कुमार राम, कृष्णकांत तिवारी, पप्पू सिंह, सुभाष राम, ओमेंद्र पासवान, रितेश चौहान, हरिशंकर राम, विनोद कुमार सिंह, राम आशीष कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में विक्रेता उपस्थित रहे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu