Ad Code


डुमरांव विधायक के पहल पर डुमराँव-बिक्रमगंज मुख्य पथ NH-120 की मरम्मत कार्य को मंजूरी, 1.30 करोड़ की लागत से सीताराम इन्फ्रा को सौंपा गया कार्य



बक्सर । लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़ी डुमरांव शहर की मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 120 (NH-120) की मरम्मती का रास्ता साफ हो गया है। पथ निर्माण विभाग ने इसकी मरम्मत के लिए सीताराम इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी को 1.30 करोड़ रुपये की लागत से कार्यादेश जारी कर दिया है। कंपनी न केवल सड़क मरम्मत का कार्य करेगी, बल्कि एक वर्ष तक इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी निभाएगी।

इस महत्वपूर्ण कार्य के पीछे स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह की पहल और लगातार प्रयासों की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने बताया कि NH-120 डुमरांव का मुख्य मार्ग है, जो आम नागरिकों के साथ व्यापार, परिवहन और क्षेत्रीय संपर्क के लिए बेहद अहम है। वर्षों से खराब पड़ी इस सड़क के चलते यात्रियों, व्यापारियों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।



डॉ. सिंह ने कहा कि “हमने लगातार सरकार और पथ निर्माण विभाग से इस सड़क की मरम्मत की मांग की थी। अब जब कार्यादेश जारी हो गया है, तो स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान मरम्मत एक तात्कालिक समाधान है, जबकि सड़क के पूर्ण पुनर्निर्माण की दिशा में भी पहल शुरू हो चुकी है। प्रस्तावित योजना में सड़क चौड़ीकरण, आधुनिक डिज़ाइन और टिकाऊ निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का प्रावधान होगा।

स्थानीय लोग इस निर्णय को क्षेत्रीय विकास की नई शुरुआत मान रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि यह परियोजना डुमरांव को बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक मजबूती की ओर ले जाएगी।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu