बक्सर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने सदर विधायक पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि सदर विधायक खुद को लोकतंत्र में राजा समझने लगे हैं, जबकि यह जनता का राज है, जहां जनता मालिक होती है।
सौरभ तिवारी ने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में झूठ और छल के सहारे विधायक बने रहने वाले जनप्रतिनिधि अब तीसरी बार जनता को बहकाकर जीतने की फिराक में हैं, लेकिन "काठ की हांडी तीसरी बार नहीं चढ़ती।" उन्होंने कहा कि विधायक जी बाहरी बनाम स्थानीय की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने खुद बक्सर विधानसभा क्षेत्र में आज तक वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वाया है। यह दिखाता है कि बक्सर उनके लिए कभी घर नहीं रहा, सिर्फ एक उपनिवेश की तरह रहा है।
भाजयुमो नेता ने तीखे शब्दों में कहा, "जिस तरह से कांग्रेस पार्टी अंग्रेजी मानसिकता की पार्टी रही है, वैसे ही विधायक जी भी उसी मानसिकता से बक्सर को लूटते रहे हैं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक जी ने बक्सर में कभी एक स्थायी निवास तक बनाने की कोशिश नहीं की।
सौरभ तिवारी ने चुनौती दी कि विधायक अपने 10 साल के कार्यकाल में एक भी ऐसी योजना गिनाकर दिखाएं जो बक्सर के सर्वांगीण विकास से जुड़ी हो। "सड़क-नाली का काम तो पार्षद और मुखिया भी कर लेते हैं, लेकिन कोई विजनरी योजना लाने में वो विफल रहे हैं। बक्सर उनके लिए सिर्फ छुट्टियां बिताने की जगह बनकर रह गया है," उन्होंने कहा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 24x7 उपलब्धता की बात करने वाले विधायक दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस आते हैं और शाम 4 बजे लौट जाते हैं। "अगर रात में किसी को विधायक से संपर्क करना हो, तो अगली सुबह 11 बजे तक इंतजार करना पड़ता है।"
अपने वक्तव्य के अंत में सौरभ तिवारी ने कहा, "आज स्थिति यह है कि उनके गठबंधन के सांसद और विधायक भी उनके साथ नहीं हैं। खुद उनके कार्यकर्ता उनके विरोध में बिगुल फूंक चुके हैं। बक्सर की जनता इस बार उन्हें रिटायरमेंट देकर वापस कुरान सराय भेजने का मन बना चुकी है। अब अणुबम वाला चुटकुला अपने गांव जाकर सुनाइए, बक्सर की जनता अब होश में है।"
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments