Ad Code

चाय दुकान में घुंसी बालू लदी अनियंत्रित ट्रक, एक स्वच्छता पर्यवेक्षक की मौत, महिला कर्मी गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, मुआवजा की मांग पर अड़े, डुमराव विधायक मौके पर पहुंचे


बक्सर । शनिवार को डुमराव थाना क्षेत्र अंतर्गत खलवा इनार के समीप एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित बालू लदी ट्रक तेज रफ्तार में आकर एक चाय दुकान में जा घुसी। हादसे में मृतक की पहचान कंसिया पंचायत के खलवा इनार निवासी 30 वर्षीय रंजन कुमार सिंह (पिता– श्री भगवान सिंह) के रूप में हुई है। वहीं, घायल महिला 26 वर्षीय प्रियंका कुमारी उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों ही स्वच्छता पर्यवेक्षक (WPOA) के पद पर कार्यरत थे और क्षेत्र में स्वच्छता योजनाओं की ऑडिट करने के लिए आए थे।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रंजन और प्रियंका अपनी बाइक चाय दुकान के पास खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान नावानगर की ओर से आ रही बालू लदी ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में चाय दुकान में जा घुसी। ट्रक की चपेट में आने से दोनों नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक रंजन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल प्रियंका को तत्काल डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोश में आकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घंटों तक आवागमन ठप रहा। सूचना मिलने पर कोरानसराय और डुमराव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। 




इसी बीच डुमराव विधायक अजीत कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मृतक के परिजनों को यथोचित मुआवजा तथा पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu