बक्सर । विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) 2025 कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर रविवार को जिले के चक्की स्थित प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. विद्या नन्द सिंह ने की।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे, गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए सजग रहें ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति सूची से वंचित न रहे।
उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए सजग रहें ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति सूची से वंचित न रहे।
कार्यक्रम में बताया गया कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे व आपत्तियां ली जाएंगी और 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी है, जहां कोई भी जानकारी ली जा सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सैयद शहजाद अहमद, वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रखंड चक्की समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments