बक्सर । रेलयात्री कल्याण समिति शाखा बक्सर द्वारा अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर रविवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर एकदिवसीय धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन वैद्य एस.के. पांडेय और पंकज पटेल ने संयुक्त रूप से किया।
धरना को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह,अंतराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह और अनुमंडल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह सहित लोक कल्याणकारी मंच के राम आसरे यादव ने अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम में कोईलवर, कुल्हड़िया से लेकर चौसा तक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर जनसमस्याओं की अनदेखी की गई तो व्यापक आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि अब केवल विंडो इंस्पेक्शन से काम नहीं चलेगा, रियल इंस्पेक्शन करना होगा। साथ ही रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाना आवश्यक है।
पूर्व सैनिक संघ के रामनाथ सिंह और हरिशंकर सिंह ने कहा कि रेलयात्रियों की बुनियादी सुविधाओं की लड़ाई में समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे। जरूरत पड़ी तो चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। धरने के संयोजक वीरेंद्र ओझा ने कहा कि इस धरने के माध्यम से रेल प्रशासन को 15 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आमरण अनशन और चक्का जाम जैसे बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
धरना को संबोधित करने वालों में सिधेश्वरानंद बक्सरी, शेषनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह और समाजसेवी रामजी सिंह शामिल थे। इसके अलावा धरने में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments