बक्सर । केशोपुर निवासी स्व. राज नारायण मिश्रा के अंतिम श्राद्धकर्म एवं ब्रह्मभोज के अवसर पर रविवार को एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने स्व. मिश्रा को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शोकसभा के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि राज नारायण मिश्रा न केवल आजीवन कांग्रेसी थे, बल्कि मेरे पिता समान और मार्गदर्शक भी रहे।
उन्होंने कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। शोकसभा की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस के निलंबित अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने की। उन्होंने कहा कि मिश्रा जी कांग्रेस के झंडे के सच्चे सिपाही थे। वे हर कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहते थे। उनके जाने से कांग्रेस परिवार को बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं।
उन्होंने कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। शोकसभा की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस के निलंबित अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने की। उन्होंने कहा कि मिश्रा जी कांग्रेस के झंडे के सच्चे सिपाही थे। वे हर कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहते थे। उनके जाने से कांग्रेस परिवार को बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं।
शोकसभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा, रविंद्र तिवारी, भोला यादव, देकुली पंचायत के पूर्व मुखिया कमलदेव ओझा, अनिल उपाध्याय, छपरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष सिंह, अशोक दुबे, अच्छयबर चौरसिया, राहुल मिश्रा, श्रीराम मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments