Ad Code


सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की बचाई जान , युवा नेता दीपक यादव की टीम ने निभाई मानवता की मिसाल



बक्सर । शनिवार की शाम बक्सर जिले के महाराज कोठी रोड स्थित पोल फैक्ट्री के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कठार गांव निवासी 53 वर्षीय भरत तिवारी बुरी तरह घायल हो गए। मोटरसाइकिल से कहीं जाते वक्त उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भरत तिवारी सड़क पर अचेतावस्था में पड़े थे और उनकी स्थिति बेहद गंभीर थी।


इस बीच मौके पर पहुंचकर युवा भाजपा नेता दीपक यादव और उनकी टीम ने मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने न सिर्फ घायल को सड़क से उठाकर सुरक्षित किया बल्कि तत्काल नया भोजपुर थाना प्रभारी को सूचना देकर थाना की वाहन से घायल को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र कुमार राम ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया।

गौरतलब है कि घायल व्यक्ति की पहचान भी तत्काल नहीं हो सकी थी। दीपक यादव ने घायल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे कुछ ही देर में परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अनुमंडल अस्पताल की एंबुलेंस से घायल को परिजनों के साथ पटना भेजा गया।



दीपक यादव ने इस मौके पर कहा कि “अनुमंडल अस्पताल आज क्षेत्रवासियों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। जिस प्रकार से अस्पताल में तत्काल उपचार उपलब्ध हुआ, वह सराहनीय है। हम सभी यह प्रयास करेंगे कि यह व्यवस्था भविष्य में भी निरंतर बनी रहे।”

मौके पर युवा नेता अभिषेक रंजन, पूर्व छात्र नेता संटू मित्रा, मुखिया सिंह कुशवाहा, राहुल सूर्यवंशी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। विदित हो कि कुछ दिन पहले अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले यही युवा नेता आज अस्पताल की तत्परता की सराहना कर रहे थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu