Ad Code


पेड़ पौधे प्रकृति के अद्भुत उपहार है- डॉ. राजेश मिश्रा



बक्सर । रविवार को सदर मुख्यालय स्थित कतकौली के मैदान में भाजपा नेता डॉ० राजेश मिश्रा ने अपने परिवार और कर्मचारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया।


इस मौके पर डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की क्रांतिकारी अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत हमलोग वृक्षारोपण के कार्य में और तेजी लाए है । वृक्ष प्रकृति के अद्भुत उपहारों में से एक है। पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन के स्रोत नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भावनाओं का भी हिस्सा हैं। 



बक्सर युद्ध के मैदान में वृक्षारोपण के बाद भाजपा नेता ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन पर पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण करने में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया। डॉ० मिश्रा ने आगे कहा कि इस मैदान में 1764 को अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा गया इस एतिहासिक स्थल का रखरखाव बेहद जरूरी है ताकि हम अपनी धरोहरों को बचा सकें।

इधर वृक्षारोपण के बाद सभी पेड़ों में नियमित खाद पानी देने एवं देखभाल की जिम्मेदारी डॉक्टर राजेश मिश्रा के टीम करेगी। मौके पर डॉक्टर अनामिका मिश्रा, अथर्व, मुनिदेव दुबे, शंभु पांडेय, अश्विनी सिन्हा, रंजीत सिंह, अनमोल राय, प्रवीण कुमार, अश्विनी ओझा सहित अन्य लोग मौजूद थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu