बक्सर । राजपुर प्रखंड अंतर्गत बन्नी गांव में रविवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय युवक असलम हजाम की मौत हो गई। असलम, जो रफीक हजाम का पुत्र था, मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह किसी कार्य से गांव के बाहर स्थित बधार की ओर गया था। इसी दौरान असावधानीवश वह पानी से भरे एक गड्ढे में गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
घटना की जानकारी उस समय हुई जब खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने पानी में असलम को बेसुध हालत में पड़ा देखा। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से असलम को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक के मिर्गी के कारण पानी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments