बक्सर । डुमरांव शहर के कचरे की डंपिंग को लेकर आएं दिन तकरार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच सिमरी रोड में मझवारी मोड के समीप सडक किनारे कचरा डंप करने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने कचरा डंपिंग के खिलाफ वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सफाई एजेंसी और नगर परिषद के रवैये में बदलाव नहीं हुआ,तो सडकों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगें।
डंपिंग की नहीं है व्यवस्था :
डुमरांव नगर परिषद के वार्डों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। क्षेत्र के विस्तार और आबादी बढ़ने के साथ कचरे का वजन बढ़ गया है।अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन शहर से 34.62 सूखा व गीला कचरा निकल रहा है।सफाई एनजीओ की राशि बढाकर 90 लाख कर दिया गया है।राशि बढ़ने के बाद भी नगर परिषद कचरा डंपिंग यार्ड की व्यवस्था नहीं कर पाया है। स्थिति यह है कि हर दिन शहर से 34.62 टन कचरे की डंपिंग एक बडी समस्या बन गई है। पहले सफाई एनजीओ ने नहर और पइन को कचरे से भर दिया। अब ग्रामीण इलाकों में डंपिंग किया जा रहा है।
विरोध में सामने आएं लोग :
सफाई एनजीओ के कर्मी गाडियों में कचरा भरकर सिमरी रोड में मझवारी मोड के समीप सडक किनारे कचरे की डंपिंग करने लगे। इसके पहले उपरोक्त स्थल से दो सौ गज दूर डंपिंग किया जा रहा था। विरोध के बाद डंपिंग का सिलसिला थम गया। और अब मझवारी मोड के समीप कचरे़ की डंपिंग शुरू हो गया है। सिमरी प्रखंड के धनंजयपुर गाँव निवासी रंजन मिश्रा ने बताया कि ईओ मनीष कुमार से शिकायत की गई, तो उनका संत़ोष जवाब नहीं मिला।मजबूरी वश सफाई एनजीओ के खिलाफ वरीय अधिकारियों को आवेदन भेजा गया है। बताया कि कचरे की डंपिंग से गांव का वातावरण भी दूषित होने लगा है।नगर परिषद डंपिंग बंद कराएं । अन्यथा नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
इस सम्बंध में नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि मुख्य सडक और आबादी के आसपास कचरा का डंपिंग नहीं करना है। इस मामले को देखा जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments