Report- Gulshan Singh
बक्सर । जिले की सक्रिय भाजपा नेत्री बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के पूर्व जिला संयोजक सह (रोहतास, कैमूर) के महिला मोर्चा प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी दुर्गावती चतुर्वेदी का कद पार्टी में लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से अहम मुलाकात की जिससे, सियासी हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
सूत्रों की माने तो दुर्गावती चतुर्वेदी को आगामी विधानसभा चुनाव में बक्सर सदर विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से उम्मीदवार बनाया जा सकता। इसकी चर्चा भी पार्टी में तेज हो गई है। बता दें कि महिला नेत्री दुर्गावती चतुर्वेदी विगत 15 सालों से बीजेपी से जुड़ कर पार्टी को बुथस्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आ रही है। यही वजह है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी दुर्गावती चतुर्वेदी के कार्य कुशलता और निष्ठा को देखते हुए न केवल विश्वास जताया बल्कि, कई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।
मालूम हो कि श्रीमती चतुर्वेदी देश के प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमो इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ दो बार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान की जिला संयोजक के साथ महिला मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी रह चुकी है, इसके अलावा बक्सर सदर विधानसभा की प्रभारी की जिम्मेदारी भी निर्वहन की है।
बताया जाता है कि दुर्गावती चतुर्वेदी ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात के दौरान बक्सर जिले के संगठनात्मक मुद्दों और क्षेत्रीय विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। दुर्गावती चतुर्वेदी का पार्टी में मजबूत जनाधार और महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता उनकी दावेदारी को और मजबूत बना रही है।
बीते कुछ वर्षों में उन्होंने सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर अपनी छवि एक कर्मठ और जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर स्थापित किया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि अगर पार्टी नेतृत्व उन्हें टिकट देता है तो बक्सर सदर सीट पर मुकाबला रोचक होने की पूरी संभावना है। फिलहाल श्रीमती चतुर्वेदी के समर्थक और कार्यकर्ता भी इस संभावित दावेदारी को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में भाजपा के रणनीतिक फैसलों पर सभी की नजरें टिकी होंगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments