बक्सर । रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति की बैठक रविवार को रघुनाथपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में डॉ. चन्द्रशेखर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्रालय के अधिकारियों और दिल्ली सरकार के मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी। बताया गया कि मंत्री डॉ. सिंह ने 26 जून को रेल मंत्री से मुलाकात कर रघुनाथपुर में लंबित एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ से भृगुनाथ बलिया के बीच नई रेल लाइन की संभावना पर पत्र सौंपा। इस पहल को रेलवे बोर्ड ने संज्ञान में लिया है। इस सराहनीय प्रयास के लिए समिति ने डॉ. सिंह को बधाई दी।
बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि समिति के सतत प्रयासों और मंत्री के हस्तक्षेप से श्रमजीवी एक्सप्रेस, काशी पटना जनशताब्दी और पंजाब मेल जैसी ट्रेनों के रघुनाथपुर ठहराव की मांग को बल मिला है।
साथ ही भृगुनाथ से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के बीच नई रेल लाइन निर्माण की संभावना भी मजबूत हुई है। उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर और सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि समिति की सकारात्मक पहल को देखकर कुछ लोग भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता सच को समझ रही है।
साथ ही भृगुनाथ से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के बीच नई रेल लाइन निर्माण की संभावना भी मजबूत हुई है। उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर और सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि समिति की सकारात्मक पहल को देखकर कुछ लोग भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता सच को समझ रही है।
बैठक में डॉ. चन्द्रशेखर पाठक, नागेन्द्र मोहन सिंह, सीताराम ठाकुर, जावेद अख्तर, संदीप कुमार राय, जलील मोहम्मद, संजय कुमार ओझा, मदन जयसवाल, तारकेश्वर पाठक, राजगृही साह, सूर्यनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, दीप नारायण राम, पिंकू सिंह, देवकुमार साह, दीपक कुमार, हर्षद सिंह, बच्चा जी चौधरी, अनिल कुमार सिंह, मुना कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मोहम्मद इमरान अंसारी, सम्पूर्णानंद प्रसाद, प्रदीप कुमार केशरी, निर्मल कुमार केशरी समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments