Ad Code


चौसा के लाल ने रचा इतिहास, तुर्की में आयोजित अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मेंभारतीय टीम में सपोर्टिंग स्टाफ की भूमिका निभाएंगे अविनाश


 बक्सर । जिले के चौसा निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार एक बार फिर भारत का नाम रोशन करने जा रहे हैं. तुर्की में 24 जून से 29 जून 2025 तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अविनाश का चयन इस बार भारतीय कुश्ती टीम में सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में हुआ है. यह जानकारी बक्सर जिला कुश्ती संघ के सचिव विकास राज ने दी.


उन्होंने बताया कि अविनाश पहलवान को खिलाड़ी के रूप में तो पहले भी कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार वे भारतीय टीम के सबसे कम उम्र के सपोर्टिंग स्टाफ बनकर विदेश दौरे पर जा रहे हैं. यह उपलब्धि न केवल चौसा या बक्सर बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है.

चौसा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज ने कहा कि अविनाश की यह उपलब्धि युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. मेहनत और लगन के बल पर अविनाश ने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वे बिहार सरकार से आग्रह करेंगे कि खेल सुविधाओं को और बेहतर किया जाए ताकि ऐसे ही प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके.




इस अवसर पर बक्सर कुश्ती संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, अरुण पहलवान, मुस्तफा, मोनू चंद्रवंशी, सोनू पटेल, राजू खरवार, विपिन बिहारी गुप्ता सहित कई स्थानीय खिलाड़ी और खेल प्रेमी अविनाश के चयन से उत्साहित हैं. सभी ने इस उपलब्धि को चौसा और बक्सर के लिए गौरव का क्षण बताया.

अविनाश पहलवान ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह, महासचिव विनय कुमार सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को देते हुए आभार जताया है.

उल्लेखनीय है कि अविनाश पहलवान पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं और एसएसबी प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वर्तमान में वे भारतीय सेना में कार्यरत हैं और अपने अनुशासन व समर्पण से कुश्ती के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu