Ad Code


महिला अधिकारी ने अभद्रता का आरोप लगा दर्ज कराया FIR, आरोपी मुना राय को पुलिस ने लिया काबू में



बक्सर । प्रखंड पंचायती कार्यालय में पहुंच महिला अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपित काे हिरासत में ले लिया। पुलिस आराेपित से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार काे सदर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी अपने कार्यालय में कार्य कर रही थी। उसी दाैरान मुन्ना राय माैके पर पहुंचे। मुन्ना राय किसी बात काे लेकर महिला अधिकारी से उलझ गए। आराेप है कि मुन्ना राय ने कार्यालय कक्ष में रखे कागजात काे फाड़ दिए। महिला अधिकारी से अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी भी दे डाली। महिला अधिकारी ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। 



एफआईआर दर्ज हाेते ही टाउन थाना पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर थाना लाई। गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर सदर विधायक मुन्ना तिवारी थाना पहुंच गए। अचानक विधायक के थाना में पहुंचते ही कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। विधायक ने पुलिस अधिकारी से घटना की जानकारी ली और चले गए। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि महिला अधिकारी के बयान पर fir दर्ज कराई गई है। आराेपी काे हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu