Ad Code


बुलडोजर एक्शन के भय से अहियापुर हत्याकांड के दो आरोपी पिता-पुत्र ने आज न्यायालय में किया आत्मसमर्पण


बक्सर । इस वक्त की बड़ी खबर अहियापुर हत्याकाण्ड से जुड़ी हुई आई है जिसके दो आरोपियों ने आज फिर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. बता दें कि थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह के द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यवाई एवं पुलिसिया दबिश के कारण अबतक कुल 12 अभियुक्त सलाखों के पीछे पहुँच गए हैं.


गौरतलब हो कि राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गाँव में बालू के विवाद में हथियार बंद अपराधियों ने पांच लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि,दो अन्य घायल हुए. वही इस मामले में पीड़ित परिवार ने गाँव के ही दबंग पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज यादव,सन्तोष यादव,कुणाल यादव समेत 19 नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई . 

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हुए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने राजपुर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार को सस्पेंड करते हुए धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह को राजपुर की कमान सौंपी. वही पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए न केवल छापेमारी तेज कर दी है बल्कि, सभी हत्यारोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन के तहत कुर्की जप्ती की कार्यवाई भी शुरू कर दी गई है. 




ऐसे में पुलिस की दबिश और बुलडोजर की धमक से डरकर शुक्रवार को अहियापुर ट्रिपल मर्डर केस के दो अभियुक्तों ने बक्सर व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. विद्वान अधिवक्ताओं ने दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष सरेंडर कराया. इन दोनों का नाम वीरेंद्र सिंह यादव,पिता- जगनारायण सिंह यादव एवं संदीप सिंह यादव,पिता- वीरेंद्र सिंह यादव बताया जा रहा है. दोनों आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र बताए जाते हैं. फिलहाल, दोनों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में सुरक्षित रखे गए हैं. माना जा रहा है कि आज इन लोगों के घर पर बुलडोजर एक्शन शुरू होने वाला था जिसके पहले ही पिता-पुत्र कोर्ट में सरेंडर कर दिए. वही इस मामले में वीरेंद्र सिंह के पिता - जगनारायण सिंह 80 वर्षीय बुजुर्ग भी आरोपी है.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu