बक्सर । दानापुर रेल मंडल के स्थानीय स्टेशन पर गुरुवार को ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया गया. जिसमें चोरी का मोबाइल के साथ एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
संदिग्ध स्थिति में देख आरपीएफ टीम ने उससे पूछताछ की और तलाशी की तो उसके पास से महंगा ब्रांड का एक एंड्रवायड मोबाइल बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी की पहचान भोजपुर जिला के अजीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बागा गांव निवासी मोहम्मद अकील के रूप में हुई. दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. जिसमें उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, प्रधान आरक्षी राजेश कुमार एवं आरक्षी संतोष कुमार शामिल थे.
इनके द्वारा यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले व्यक्तियों की निगरानी धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया. दोपहर करीब 1:00 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन के पूर्वी छोर पर संदिग्ध हालत में घूमता नजर आया. जिसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक महंगा स्क्रीन टच मोबाइल मिला. पूछने पर उसे बताया कि उक्त मोबाइल चोरी का है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments