बक्सर । बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में वीर कुँवर सिंह गंगा सेतु चेकपोस्ट पर रविवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने चप्पलों की आड़ में विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त कर शराब तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक कंटेनर को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान कंटेनर में लदे चप्पलों के नीचे छुपाकर रखी गई विदेशी शराब की भारी मात्रा बरामद की गई।
उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक सहित वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार की देर शाम टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान नरेश कुमार, निवासी झुनझुन, राजस्थान के रूप में हुई है।
उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक सहित वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार की देर शाम टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान नरेश कुमार, निवासी झुनझुन, राजस्थान के रूप में हुई है।
पूछताछ में तस्कर ने कबूला है कि शराब को छुपाकर बिहार लाया जा रहा था, जहां इसकी खपत की जानी थी। फिलहाल बरामद शराब की गणना की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments