Ad Code


गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प, चौसा घाट पर चला सफाई महाअभियान, भरत पांडेय के नेतृत्व में चला 287वां गंगा सफाई अभियान



बक्सर । हर रविवार गंगा पुकार, निर्मल गंगा संकल्प हमारा” के उद्देश्य को लेकर बीते छह वर्षों से मां गंगा की सेवा में समर्पित समाजसेवी भरत पांडेय ने 287वें रविवार को चौसा नगर पंचायत के बाजार घाट पर गंगा सफाई महाअभियान चलाया। इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने घाट पर एकत्र होकर गंगा की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।


भरत पांडेय के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ, निर्मल और प्रदूषण मुक्त बनाना है। सफाई कार्य के बाद गंगा स्नान के लिए आए लोगों को गंगा की महत्ता और उसकी पवित्रता को बनाए रखने का संकल्प भी दिलवाया गया। भरत पांडेय ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की प्रतीक है। इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और जीवनदायिनी गंगा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 



इस महाअभियान में श्रीराम चौधरी, राधेश्याम चौधरी, मंगलदेव पासवान, पप्पू चौरसिया, नीरज चौरसिया समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे। सभी ने मिलकर घाट की सफाई की और उपस्थित लोगों को गंगा में कचरा न फेंकने तथा साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu