Ad Code


जिले में एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप की स्थापना के लिए अजय राय ने डीएम से की मांग



बक्सर । लगातार गंगा नदी में होने वाली हादसों में लोगों ससमय मदद न मिल पाने के कारण जान चली जाती है जिसको लेकर डुमराँव के युवा समाजसेवी अजय राय ने डीएम डॉ विद्यानंद सिंह से मिलकर बक्सर राहत कार्य के लिए जिले में  एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप की स्थापना की मांग की है. 


जिलाधिकारी को दिए पत्र के मेम अजय ने इस बात को उल्लेखित किया है की बक्सर जिला गंगा नदी का बहुत बड़ा प्रवाह क्षेत्र है जिसमे सैकड़ो  संवेदनशील पोखरा एवं तालाब भी है जबकि उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से लगायत सिमरी एवं चक्की प्रखंड के दर्जनों गाँव गंगा नदी के समीप बसे हुए हैं जहाँ अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसमे जिले के अंदर  एनडीआरफ या एसडीआरएफ की टीम रहती तो ऐसी दुर्घटनाओं में ससमय लोगों को मदद पहुंचाया जा सकता है.  



जबकि वर्तमान में बक्सर जिला मुखयालय से लगभग सौ किमी की दुरी पर बिहटा में एनडीआरफ या एसडीआरएफ का कैंप है जिससे जिले में कोई दुर्घटना होने पर टीम को आने में घंटो समय लग जाता है जिससे  जरूरतमंदो को ससमय मदद नहीं मिल पाने के कारण लोगों को की जानचली जाती है. वही उन्होंने यह भी बताया की  बक्सर जिला शाहाबाद प्रक्षेत्र के  भोजपुर, रोहतास तथा कैमूर जिला की सीमा से जुड़ा  हुआ है. यदि यहाँ पर एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप की व्यवस्था रहती तो बक्सर जिले के साथ-साथ शाहाबाद के अन्य जिलों को भी दुर्घटनाओं के समय मदद मिल पाती. वही इस पहल के बाद  लोग अजय की  जमकर सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu