बक्सर। तेजी से डिजिटलीकरण की ओर बढ़ते समाज में अब आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रविवार को नगर के महात्मा गांधी नगर, बाजार समिति रोड स्थित विष्णु जी के मार्केट में खुले गौरव साइबर कैफे का शुभारंभ किया गया।
इसका लोकेशन बक्सर पब्लिक स्कूल के ठीक समीप है, जो आमजन की डिजिटल आवश्यकताओं को सहज और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इसका लोकेशन बक्सर पब्लिक स्कूल के ठीक समीप है, जो आमजन की डिजिटल आवश्यकताओं को सहज और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
कैफे का उद्घाटन समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। रामरेखा घाट के पंडित कपिलमुनि धर्माचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिष्ठान का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच संजय तिवारी रहे, जिन्होंने फीता काटकर कैफे का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह साइबर कैफे क्षेत्रवासियों के लिए तकनीकी सहारा बनेगा और युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।
संचालक गौरव सिन्हा ने बताया कि इस साइबर कैफे में ऑनलाइन फॉर्म भरना, प्रिंटिंग, स्कैनिंग, पासपोर्ट सेवाएं, पैन कार्ड, आधार अपडेट, टिकट बुकिंग, रिजल्ट चेकिंग जैसी कई अत्याधुनिक सेवाएं एक ही स्थान पर मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य डिजिटल सेवाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बीच सेतु बनाकर सभी को सुविधा देना है।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के मालिक मुना लाल, विशिष्ट अतिथि मुथूट फिनकॉर्प के शाखा प्रबंधक निकेश पांडेय, वैभव सिन्हा, अमन सिन्हा, सौरभ कुमार, अधिवक्ता धीरज ठाकुर, संदीप ठाकुर, विवेक तिवारी, ओमप्रकाश दुबे एवं नवनीत सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने गौरव सिन्हा को इस नवाचार के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments