बक्सर । सांसद सुधाकर सिंह आज बक्सर पहुँचे थे जहाँ पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर सिवान में हुए रैली को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि रिटायरमेंट के कगार पर है मोदी और नीतीश, बिहार के लोग उन्हें सुनना नही चाहते है, जबर्दस्ती भाषण सुनाया जा रहा है। 10-20 सालों में बिहार के लोगों को बेरोजगार बनाकर ठगा गया है साथ ही अपराध चरम सीमा पर है। जीविका दीदियों को प्रशासनिक भय दिखाकर जबर्दस्ती मोदी जी के सभाओं में ले जाया जा रहा है। जो पटना-दिल्ली सत्ता में बैठे है वो बेशर्मी की सीमा पार कर चुके है इनसे न्याय की उम्मीद न करें। मोदी जी की जितनी भी सभा होगी वो जीविका दीदियों के भरोसे होगी।
सांसद सुधाकर सिंह यही नही रुकें, उन्होंने कहा कि लंबे समय से राक्षस राज चल रहा है अब गाँव और जिलों के गुंडे पटना में कब्जा कर लिए है यही कारण है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास ,गवर्नर हाउस के बाहर दिन दहाड़े गोलियां चल रही है इससे बड़ा राक्षस राज का उदाहरण नही हो सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments