Ad Code


बक्सर में बसपा की संगठनात्मक समीक्षा बैठक संपन्न, अनिल कुमार बोले – "अब बिहार को बहुजन सरकार चाहिए, ना कि जंगलराज और महाजंगलराज"



बक्सर । बक्सर के नगर भवन में और राजपुर प्रखंड में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से आयोजित संगठनात्मक समीक्षा बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी भागीदारी दर्ज की। इस कार्यक्रम का आयोजन बसपा के बक्सर विधानसभा इकाई द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य पार्टी के बूथ स्तर तक विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीतिक तैयारी को धार देना था।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर ई. रामजी गौतम थे। उनके साथ केंद्रीय प्रदेश प्रभारी श्री अनिल कुमार, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, तथा कई विशिष्ट अतिथियों में दिलीप कुमार, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, सुभाष अंबेडकर, लालजी राम, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, जयनारायण राम और विजेंद्र कुमार डोम शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर विधानसभा के अध्यक्ष अजय कुमार ने की और मंच संचालन हरिहर कुमार मेहरा ने किया।


ई. रामजी गौतम ने अपने भाषण में स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार की जनता अब ठगी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि अब जनता को न तो जंगलराज चाहिए, न महाजंगलराज, बल्कि एक ऐसी सरकार की ज़रूरत है जो सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर आधारित हो और वह बहुजन समाज पार्टी ही दे सकती है।


अनिल कुमार ने कहा कि कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज के लाखों लोगों को जमीन, शिक्षा और नौकरी मिली थी। अब वही विजन बिहार में लागू करने का समय आ गया है। अनिल कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि "अब बहुजन समाज को ‘5 किलो अनाज’ से नहीं, अनाज वाले उद्योग और रोज़गार से जोड़ना है।" उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सत्ताधारी दलों और तथाकथित विपक्षी ताकतों ने जनता के विश्वास के साथ सिर्फ छल किया है।



अनिल कुमार ने बिहार के युवाओं और श्रमिक वर्ग की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि बसपा ही एकमात्र राजनीतिक विकल्प है जो संविधान, बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांत और सामाजिक न्याय की भावना को ईमानदारी से लागू कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने, हर घर तक बहुजन सरकार का संदेश पहुँचाने और समाज के वंचित वर्गों को संगठित करने का आह्वान किया।

यह सम्मेलन जहां एक ओर पार्टी की चुनावी तैयारियों को नई दिशा देने वाला रहा, वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं में नए उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करता नज़र आया। बैठक में उपस्थित जनसमूह ने "बहुजन सरकार बनाने – बिहार बचाने" का संकल्प लिया। मौके पर विधानसभा कमिटी, प्रखंड कमिटी, बूथ कमिटी के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu