Ad Code


बक्सर से किसान नेता राकेश टिकैत की हुंकार कहा किसान "मुफ्त में नहीं देंगे जमीन"



बक्सर।  किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को बिहार के बक्सर जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट के प्रभावित किसानों द्वारा आयोजित किसान सभा मे पहुंचे और उनके समर्थन में हुंकार भरी। इस दौरान किसान नेताओं ने उनका फूल माला व पगड़ी से सम्मानित किया ।


इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन हड़पने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टिकैत ने कहा, “बिहार के लोग सॉफ्ट टारगेट बनाए जा रहे हैं। सरकार चाहती है कि यहां के लोग मजदूर बनें, पलायन करें और अपनी ही जमीन से बेदखल हो जाएं।

 यहां जमीन छीनने का एक संगठित षड्यंत्र रचा गया है, जिसमें बाईपास, अन्य परियोजनाओं और बड़ी-बड़ी कंपनियों के माध्यम से किसानों की भूमि छीनी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विभिन्न परियोजनाओं की आड़ में किसानों को उनके हक से वंचित कर रही है। टिकैत ने कहा कि इससे पहले भी वह दो बार बक्सर आ चुके हैं और यहां के किसानों की आवाज दिल्ली तक पहुंची है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा, “हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि भूमि अधिग्रहण मुफ्त में नहीं होगा। किसानों को उनका उचित मुआवजा और अधिकार मिलना चाहिए।”



टिकैत ने यह भी कहा कि अगर किसानों की जमीन जबरन ली गई, तो इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने किसानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि संघर्ष के बिना अधिकार नहीं मिलते, और यह लड़ाई सिर्फ बक्सर की नहीं, पूरे देश के किसानों की है। इस दौरान सांसद सुधाकर सिंह ने भी किसान के अधिकार व भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी बाते कही। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान नेता समेत क्षेत्र के किसान जुटे थे। जहा टिकैत के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया। राकेश टिकैत के इस दौरे ने एक बार फिर भूमि अधिग्रहण और किसानों के अधिकारों को लेकर बहस को केंद्र में ला दिया है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu