बक्सर । वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो दुर्घटना में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई। एक शव को घटना की रात ही बरामद कर लिया गया वहीं दूसरे युवक का शव शनिवार को एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान के दौरान सदर प्रखंड के धूमराय के पूरा गंगा घाट से बरामद कर लिया। घटना के बाद मृतकों के गांव दुल्लहपुर में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद दुल्लहपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरु की है। इस दुर्घटना को लोगों ने काफी दु:खद बताया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक हर्ष सिंह के बड़े भाई की भी कुछ वर्षों पूर्व झारखंड में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। दोनों मृतक सामाजिक और मिलनसार थे।
0 Comments