Ad Code


पुल से गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो हादसे में दोनों शव का हुआ पोस्टमार्टम, दुल्लहपुर गाँव में दौड़ी शोक की लहर


बक्सर । वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो दुर्घटना में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई। एक शव को घटना की रात ही बरामद कर लिया गया वहीं दूसरे युवक का शव शनिवार को एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान के दौरान सदर प्रखंड के धूमराय के पूरा गंगा घाट से बरामद कर लिया। घटना के बाद मृतकों के गांव दुल्लहपुर में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा गिरी थी। वाहन में सवार लोगों में से एक दुल्लहपुर गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र 22 वर्षीय अर्जुन सिंह उर्फ झामु का शव रात को ही बरामद कर लिया गया था। जबकि गाड़ी में इसी गांव के शशि सिंह के 22 वर्षीय पुत्र हर्ष सिंह उर्फ सावन का मोबाइल फोन मिला था। हर्ष सिंह की तलाश शनिवार सुबह तक जारी रही। एसडीआरएफ और गोताखोरों ने पूरी रात चले सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार उसका शव धुमराय के पुरा के समीप गंगा नदी से निकाला।



घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद दुल्लहपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरु की है। इस दुर्घटना को लोगों ने काफी दु:खद बताया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक हर्ष सिंह के बड़े भाई की भी कुछ वर्षों पूर्व झारखंड में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। दोनों मृतक सामाजिक और मिलनसार थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu