Ad Code


बक्सर नगर परिषद के उपचेयरमैन निर्वाचित हुई बेबी देवी, 9,877 वोट पाकर बनीं विजेता, निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोनी देवी को मिले 9,127 मत



- 750 वोटों से जीती बेबी देवी
- निकाला गया भव्य विजय जूलूस

बक्सर । नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के तहत नगर परिषद बक्सर में उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट हो गए हैं. सोमवार 30 जून को हुई मतगणना के बाद बेबी देवी ने कुल 9877 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनी देवी को 750 वोटों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की है. इस परिणाम के साथ ही उन्होंने नगर परिषद की नई उप मुख्य पार्षद के रूप में अपनी स्थिति पक्की कर ली है.


प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार कुल मत इस प्रकार रहे:

प्रत्याशी का नाम कुल मत (EVM + E-Voting)

बेबी देवी 9877
सोनी देवी 9127
अंजली देवी 4613
संजू देवी 4770
कुलशुम खातून 4006
मनीषा चौधरी 1800

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बेबी देवी और सोनी देवी के बीच ही रहा. शुरूआती राउंड से ही बेबी देवी को अच्छी बढ़त मिलती रही थी, हालांकि बीच के राउंड्स में सोनी देवी ने भी चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन किया. लेकिन अंततः ईवीएम और ई-वोटिंग के कुल मिलाकर बेबी देवी को निर्णायक समर्थन मिला.




अन्य प्रत्याशियों में अंजली देवी को 4613, संजू देवी को 3952, कुलशुम खातून को 4006 और मनीषा चौधरी को 1529 वोट प्राप्त हुए.

नगर परिषद के इस उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में थीं, जिनके बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. बेबी देवी की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. इस जीत में बढ़-चढ़कर अपनी चाणक्य सरीखी भूमिका निभाने वाले पूर्व शिक्षक व बीजेपी नेता गोपाल पांडेय ने कहा कि यह जनता की जीत है. मतगणना केंद्र के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न भी मनाया. अब सभी की निगाहें शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पर टिकी हैं.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu