बक्सर। बरसात के इस मौसम में स्टाइलिश दिखने का मौका पार्क एवेन्यू शोरूम ने और भी खास बना दिया है। युवाओं की पहली पसंद बनने वाले इस शोरूम में "दो खरीदें, दो मुफ्त पाएं" का शानदार ऑफर लांच किया गया है। चाहे टी-शर्ट हो, जींस हो, जैकेट हो या फिर कैजुअल व फॉर्मल पैंट — आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कपड़े चुन सकते हैं और इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
यह शोरूम शहर के हृदय स्थल कृष्णा सिनेमा रोड स्थित महावीर मंदिर के समीप रंगोली शॉपिंग मॉल में मौजूद है। यहां की रेंज खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। जींस, टी-शर्ट, शर्ट, कैजुअल पैंट, फॉर्मल पैंट, जैकेट और ब्लेजर जैसे परिधान यहां की शोभा बढ़ा रहे हैं।
पार्क एवेन्यू शोरूम के प्रोपराइटर प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह धमाका ऑफर सीमित समय के लिए है। उन्होंने कहा — "हमारे यहां सभी प्रकार के परिधानों पर यह ऑफर लागू है। कोई भी इससे अछूता नहीं है। ग्राहक जितनी जल्दी हो सके इस अवसर का लाभ उठाएं, क्योंकि स्कीम की अवधि समाप्त होते ही यह ऑफर स्वतः समाप्त हो जाएगा।"
तो देर किस बात की? स्टाइल और बचत का यह बेहतरीन मौका हाथ से न जाने दें। आज ही पहुंचे पार्क एवेन्यू शोरूम और अपनी पसंद का फैशन चुनें।
(-विज्ञापन हित की खबर-)
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments