- माता के निधन के बाद उपचुनाव में मिली जीत को बताया जनता का आशीर्वाद
- जनता ने एक बार फिर जताया भरोसा, हिना परवीन ने कहा दिल से धन्यवाद
बक्सर । नगर परिषद उपचुनाव के वार्ड संख्या 20 में जनता ने एक बार फिर हिना परवीन पर भरोसा जताते हुए उन्हें विजय श्री दिलाई है. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपना देवी को 69 वोटों से पराजित किया है.
इस उपचुनाव में हिना परवीन को कुल 590 वोट प्राप्त हुए, जबकि सपना देवी को 521 वोटों से संतोष करना पड़ा. जीत के बाद हिना परवीन के प्रतिनिधि सिड्डू भाई ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे वार्ड की है. उन्होंने कहा कि उनकी माता के निधन के बाद खाली हुई सीट पर जनता ने एक बार फिर उन्हें अवसर देकर यह विश्वास दिलाया है कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी और अपने वार्ड के विकास के लिए तत्पर रहेंगी.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments