Ad Code


जगदीशपुर में बोलेरो से 309 लीटर अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार



बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रविवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन (नंबर बीआर 26 बी 5605) में शराब की बड़ी खेप छिपाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की और संदिग्ध बोलेरो वाहन की तलाशी ली। जांच में वाहन से 309 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। बरामद शराब में 1165 टेट्रा पैक (200 एमएल) देशी शराब और 424 बोतल (180 एमएल) अंग्रेजी शराब शामिल है।



पुलिस ने मौके से जगदीशपुर निवासी वीसेन्द्र पांडेय को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस को शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। बोलेरो वाहन को जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu