बक्सर । न्यास समिति के अध्यक्ष सह अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में नानक शाही उदासीन मठ श्री बड़ी संगत में आमसभा हुई। संचालन समिति के सदस्य अखिलेश केसरी ने किया। बैठक में खेत की बंदोबस्ती के लिए 1,15,000 की न्यूनतम राशि रखी गई थी। इसमें कृष्ण सिंह नथुनी के बाग डुमरांव द्वारा सर्वाधिक राशि 1,80,000 की बोली लगाई गई । बोली लगाने वाले सदस्य तेज नारायण प्रसाद, संतोष पासी, रमेश यादव राजेश यादव मुखराम यादव धीरज कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
सर्वाधिक बोली लगाने वाले कृष्ण सिंह को 1 साल के लिए खेत मालगुजारी पर दिया गया। पहले से राजेश यादव खेत की मालगुजारी करते थे उनको 31 मई तक खेत खाली करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मठ के दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर बकाया किराया जमा करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर संजय यादव, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, वरीय सदस्य कृष्ण कुमार केसरी, विकास कुमार, अशोक कुमार, भूषण गोंड, अरविंद सिंह, भरत यादव, नागेंद्र यादव समेत आसपास के गांवों से आए लोग मौजूद थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments