Ad Code


10वीं परीक्षा में होराइजन स्कूल के छात्रों ने किया कमाल ; अविनाश, लक्ष्मीपति सहित कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का मान



बक्सर । सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में जिले के कई विद्यालयों का प्रदर्शन इस बार बेहतर रहा. इस कड़ी में सिमरी प्रखंड अंतर्गत आशा पड़री-सुंदरपुर मोड़ स्थित होराइजन एकेडमी ऑफ एजुकेशन स्कूल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है.

विद्यालय के विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है. यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की समर्पण भावना और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का परिणाम मानी जा रही है.



कक्षा 10वीं में अविनाश कुमार दुबे 94. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे. वही लक्ष्मीपति बालाजी ने 93.2% अंक लाकर परचम लहराया है जबकि, विशाल ठाकुर 84.8 %, आशीष मिश्रा 84 %, रविरंजन मिश्रा 83 %, प्रियानी ओझा ने 81.8% अंक हासिल की है इसके अलावा शिवम ओझा 81.2% , संतुष्टि कुमारी ने 80.4% , आर्यन कुमार राय ने 78.6 % एवं अक्षरा पाठक ने 76 प्रतिशत अंक अर्जित किये है. इसके अलावा विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में चार चांद लगाए.


विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर नंदिनी तिवारी एवं शिक्षाविद भवेश तिवारी ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया. वही शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान विद्यार्थियों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा. होराइजन स्कूल ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र है.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu