बक्सर । डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के समीप खड़ी एक बाइक पर नियमों की अवहेलना को देखकर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भड़क उठे। दअरसल बाइक के पिछले नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखा हुआ था और पुलिस का लोगो चस्पा था। इस दृश्य को देखकर एसडीपीओ नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल बाइक को डुमरांव थाने भिजवाया और बाइक का चालान काटने का निर्देश थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत को दिया। एसडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि नियम सबके लिए समान हैं, चाहे वह आम नागरिक हो या फिर वर्दीधारी। उन्होंने आदेश दिया कि जब तक बाइक पर मानक के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं लगती, तब तक वह थाने से बाहर नहीं निकलेगी। बताया जा रहा है कि यह बाइक बीएमपी के किसी पुलिसकर्मी की है, जो नियमों को दरकिनार कर पुलिस के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहा था।
एसडीपीओ की इस सख्ती ने न सिर्फ क्षेत्र में हलचल मचा दी बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने वाले खुद अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि नियमों से ऊपर कोई नहीं है और पुलिस विभाग भी कानून के दायरे में कार्य करता है। एसडीपीओ ने जनता के साथ ही पुलिसकर्मियों से भी अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इस दिशा में विभाग पूरी सख्ती से कार्य कर रहा है। बता दें कि इस घटना को विभाग के भीतर अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments