बक्सर । रामनवमी के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए बुधवार को डुमरांव थाना में एसडीएम व एसडीपीओ की अध्यक्षता में एक न महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धार्मिक संगठन, समाजसेवियों, और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग - लिया। इस बैठक में रामनवमी के मौके पर सुरक्षा और आयोजन की विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान एसडीएम राकेश कुमार ने रामनवमी के पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इस धार्मिक पर्व के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो। इसके लिए शांति समिति के बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्य सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने साफ सफाई और जुलूस की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। एसडीएम ने कहा कि जुलूस के दौरान बिजली की नियमित आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली विभाग से समन्वय स्थापित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की बिजली कटौती की समस्या ना हो।
बैठक में सुख्क्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई, जिसमें जुलूस के मागों पर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च की योजना बनाई गई। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस की टीम तैयार रहेगी और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। बैठक में शामिल धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से सहयोग का आश्वासन दिया और यह सुनिश्चित किया कि सभी धार्मिक आयोजनों में समाजिक सौहार्द बनाए रखा जाएगा। इस दौरान बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ शमन प्रकाश, थानाध्यक्ष शम्भू भगत, नप प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, बिजली कंपनी के जेई मनीष कुमार, समाजसेवी सुमित गुप्ता, समाजसेवी राजीव सिंह,मोहन गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, धीरज कुमार, राजेश मिश्रा, पप्पू राय सहित अन्य उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments