Ad Code


विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता रामनवमी पर डुमराँव में निकालेंगे भव्य जुलूस


बक्सर । रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा एक विशाल बाइक जुलूस का आयोजन किया जाएगा। यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु और संगठन के सदस्य भाग लेंगे। जुलूस के दौरान राम की जयकारों और भव्य धार्मिक ध्वनियों से वातावरण गुंजायमान रहेगा। इसको लेकर बुधवार को बैठक का भी आयोजन किया गया था।

प्रत्येक साल की बात इस साल भी 6 अप्रैल को सुबह 9 से नगर के पंचित काली आश्रम से जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा। रामनवमी हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। 



इस अवसर पर भक्तगण अपने घरों में पूजा अर्चना करते हैं और मंदिरों में जाकर विशेष भव्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। विहिप
और बजरंग दल ने इस पर्व को और भी भव्य बनाने के लिए विशाल बाइक जुलूस का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

जिससे न केवल श्रद्धा का प्रदर्शन होगा, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी जाएगा। जुलूस को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। जुलूस के रूट तय कर लिये गये हैं।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu