बक्सर । मंगलवार को चौसा में आदिवासी समाज एवं खरवार जनजाति के लोगो द्वारा हर्षोल्लास के साथ सरहुल पूजा मनाया गया. हर साल की तरह इस बार भी आदिवासी बहरवार पुजा समिति के अध्यक्ष वीर बिहारी खरवार के नेतृत्व में सरहुल पुजा धूम धाम से सम्पन्न किया गया जिसमें आदिवासी परंपराओं के तहत ललन खरवार द्वारा पुजा अर्चना कराया गया.
इस मौके पर समाज के लोगों ने एक स्वर में प्रकृति को बचाने का संकल्प दोहराया. इस पुजा में मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी के पूर्व एसडीओ राजेंद्र प्रसाद खरवार शामिल हुए. वही उन्होंने कहा की सरहुल पूजा हमारे समाज का महापर्व है. इस पर्व को आदिवासी समुदाय के सभी जाति के लोगो को धूम धाम से मनाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय के लोगो को अपने पूर्वजों के समृद्ध विरासत को संभालने की जरूरत है इसके साथ साथ संस्कृती को बचा कर रखने की आवश्यकता है. तभी जाकर आदिवासी समाज का अस्तित्व बचेगा.
वही इस पूजनोत्सव में शामिल प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार ने कहा की यह पुजा हम आदिवासियों के लिए महत्वपूर्ण पर्व है. यह पुजा प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया जाता है. वही पुजा सम्पन्न होने के बाद सखुआ सहित कई प्रकार के पौधे लगाए गए और इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस अवसर पर सरल खरवार,त्रिलोकीनाथ खरवार,बड़क खरवार,रामा खरवार,नरसिंह खरवार,गोपीस खरवार,रामचंद्र खरवार,कृष्णा खरवार,भरत खरवार,कपीत खरवार,भुवाली खरवार,विकास खरवार,बाल्मीकी खरवार,प्रकाश खरवार,आकाश खरवार सहित आदिवासी समुदाय से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments