Ad Code


नर्सिंग कॉलेज के समीप पुलिया के नीचे ई रिक्शा चालक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद



बक्सर । मंगलवार को डुमरांव थाना क्षेत्र के हरियाणा फॉर्म स्थित नवनिर्मित जीएनएम भवन के पीछे एक 25 वर्षीय युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिया के नीचे से बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम से ही मृतक अपने घर से गायब था जिसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। मृतक की पहचान स्थानीय नगर के निमेज टोला मोहल्ला निवासी स्व. श्रीप्रसाद वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया वर्मा के रूप में हुई है। मृतक ई-रिक्शा चलाता था।


घटना की सूचना मिलते ही डुमराँव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत सदल बल पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। मृतक का शव जिस पुलिया के नीचे बरामद हुआ उससे पुल की ऊंचाई लगभग 40 फीट है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि पुल पर बैठा कन्हैया पीछे की तरफ से नहर स्थित चाट में गिर गया होगा जिससे उसके गर्दन में मड़ोर आई होगी और उसकी मौत हो गई होगी।


जानकारी के अनुसार वह सोमवार की शाम अपने एक दोस्त के साथ टहलते हुए बंझू डेरा की तरफ गया था, लेकिन लौट कर घर नहीं आया। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो स्वजन संभावित जगहों पर उसकी तलाश करने लगे, लेकिन कही भी उसका पता नहीं चला। मंगलवार को भी उसका छोटा भाई मोहन वर्मा उसकी तलाश में निकला था। इस दौरान वह जैसे ही नर्सिंग कॉलेज के पास पहुंचा कि पुल पर उसके भाई के एक पैर का चप्पल दिखाई पड़ा, इसके बाद वह नजदीक जाकर देखा तो उसका भाई मृत अवस्था में पुल से नीचे पड़ा था। मोहन ने ही फोन कर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा, पीएसआई विपीन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गए।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu